मुख्मंत्री मैय्या सम्मान योजना
महिला सम्मान योजना के अंतर्गत बड़ी खुशखबरी जारी हो चुका है। देख सकते हैं यहां पे 3.25 लाख महिलाओं के बैंक खाता में बकाया किस्त का राशि ₹2500 भुगतान कर दिया गया है।
तो यदि आपका भी इस योजना के अंतर्गत नाम जुड़ा हुआ है। मैया सम्मान योजना के आप लाभार्थी हैं तो आप अपना बैंक खाता को चेक करा सकते हैं। हो सकता है आपके बैंक खाता में यह ₹2500 एक बार फिर से आ गया होगा
साथ ही मैं आपको लिस्ट भी दिखाऊंगा कि कहां के लाभार्थियों को इस योजना का ₹2500 भेजा गया है। क्योंकि यहां पे देखिए डीसी के द्वारा बड़ी आदेश जारी हो चुका है।
Table of Contents
जो इनके योग्यता को पूरा कर रहे हैं उनको पैसा भेजा गया है और बाकी लाभार्थियों के लिए एक बड़ी निर्देश जारी किया गया है। तो सब कुछ दिखाऊंगा एक-एक चीजों को मैं इस ब्लॉग में बताऊंगा
₹2500 लाभुकों के बैंक खाता में क्रेडिट हुआ है। कौन सा तारीख में हुआ है? 10 जुलाई 2025 देखिए 107.225 को हुआ है। मैं यहां पे करंट अपडेट बता रहा हूं। आप देख सकते हैं इस तारीख में पैसा लाभुकों के बैंक खाता में भेजा गया है और इसी हिसाब से लाभार्थियों को पैसा भेजा जा रहा है। तो चलिए आगे का अपडेट की ओर चलते हैं।
पहला अपडेट आप यहां पे देखिए। मैया सम्मान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत 3.25 लाख महिलाओं के खाता में एक बार फिर से ₹5000 करके भेज दिया गया है।
जिसकी जानकारी रांची उपायुक्त डीसी के द्वारा किया गया है। आप सभी अपने खाता को चेक कराइए। आपके पास एक से ज्यादा बैंक खाता है तो जरूर से जरूर सबको चेक कराइए
आप देख सकते हैं यहां पे इनको भी पैसा मिला है। कौन सा बैंक में मिला है? आप देखिए यहां पे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ये पैसा दिया गया है। दूसरा Kotak बैंक में भी पैसा भेजा गया। इस प्रकार से जहां-जहां आपका बैंक खाता है कुछ लाभार्थियों को तो Airtel पेमेंट बैंक में भी पैसा भेजा गया है।
आर्टिकल का नाम | मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के जितने भी लाभार्थी हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी जारी हो चुका है। |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना |
पहला चरण | 3.25 लाख लाभुक को भेजा गया |
आवंटन राशि रांची को पैसा भेजा गया | ₹8235 करोड़ |
ऑफिशियल पोर्टल | https://mmmsy.jharkhand.gov.in |
तो इस हिसाब से जहां भी आप बैंक खाता खुलवाए हैं चाहे उसका पासबुक आपके पास है या नहीं है। यदि आपका बैंक खाता ओपन हो गया है तो हो सकता है वहां पर आपका पैसा गया होगा क्योंकि ऐसा कई लाभार्थियों का यह भी देखा गया था कि Airtel पेमेंट बैंक में खाता खुल गया है लेकिन उनका पासबुक उसे नहीं मिला है।
Airtel पेमेंट बैंक सीएसबी के पास गया तो वहां से एक पर्ची मिला और फिर वहां से राशि की निकासी की गई। तो इस हिसाब से लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजे जा रहे हैं। जिस वजह से पता नहीं चल पा रहा है कि पैसा आखिर जा कहां रहा है। तो देखिए यहां पे आपको डीसी के द्वारा जो एक बड़ी पोस्ट किया गया है
जो आप देखिए यहां पे पहले मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना रांची जिला के 3.25 लाख लाभुकों के बैंक खाता में यह पैसा भेज दिया गया है। लाभ उनके बैंक खाता में मिल चुका है। जो कि आप देखिए यहां पे रांची जिला में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत मई माह की सम्मान राशि ₹2500 लाभुकों के बैंक खाता में हस्तांतरित कर दी गई है।
ये डीसी उपायुक्त महोदय जी के द्वारा यह बड़ी अपडेट कर दिया गया है और यहां पे सूचना दिया गया है। प्रथम चरण में 3.25 लाख से भी अधिक लाभार्थियों के बैंक खाता में 81 करोड़ 2627500 का भुगतान आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से किया गया है। यह प्रथम चरण में भुगतान हो गया है। दूसरे चरण का भी भुगतान होना है। कुछ लोगों का कहना था कि मैया सम्मान योजना का पैसा अभी तक कुछ लाभार्थियों को नहीं मिला है। तो उनके लिए घबराने की कोई बात नहीं है।
प्रथम चरण
जैसा कि आप देख सकते हैं प्रथम चरण में यहां पे भुगतान किया गया। अभी जो पैसा भेजा गया ये प्रथम चरण है। दूसरी चरण जल्दी शुरू होने वाली है। जो इसमें जितने भी ऐसे लाभार्थी होंगे जिनको पैसा नहीं मिला है उनको पैसा मिलेगा। लेकिन इससे पहले ये चीजों को जानना जरूरी है। ऐसे लाभार्थियों के लिए क्या निर्देश जारी किया गया है।
वैसे तो मैं आपको यहां पे रांची जिला का अपडेट दे रहा हूं। लेकिन बाकी कई जिलों में लाभार्थियों के बैंक खाता में पैसा भेजा गया है। यहां पे देखिए अंचलवार लाभुकों की संख्या भी आपको दिख रहा होगा कौन-कौन सी जगह पे पैसा लाभुकों को भेजा गया। आप देखिए इसमें लिखा हुआ है अनगड़ा के लाभुकों को पैसा भेजा गया है।
अरगोड़ा शहरी क्षेत्र में बड़गाई शहरी क्षेत्र में बेड़ो बुंडू और बुंडू नगर पंचायत में भी लाभुकों को पैसा भेजा गया है। दूसरा अपडेट मैं आपको बताता हूं जिसमें आप देखिए इसमें बुडमू में पैसा भेजा गया। चानू हेल शहरी इटकी काके काके शहरी खलारी लापुम मंडार नगरी, नगरी शहरी नामकुम ये सभी क्षेत्र में लाभुकों को पैसा भेजा गया नामक शहरी क्षेत्र में भी लाभुकों को पैसा भेजा गया
उसके बाद आप देखिए यहां पे राहे में भेजा गया रातू सिल्ली सोना हाथू तमाड़ सदर शहरी क्षेत्र ये सभी क्षेत्र में लाभुकों को पैसा भेजा गया लाभुकों की संख्या भी आप देख सकते हैं यहां पे क्लियर सब कुछ लिखा हुआ है अब महत्वपूर्ण सूचना भी जारी किया गया है डीसी महोदय जी के द्वारा जिनके बैंक खाता में यह पैसा नहीं आया है उसे वैसे तो यह देखना बहुत जरूरी है।
PM Kisan Samman Yojna किसानों को 20 वीं किश्त कब जारी होगी जानिए पूरी जानकारी ?
DBT सिस्टम चालू कराना अनिवार्य
जिन लाभुकों ने अभी तक अपने बैंक खाता में आधार सीडिंग नहीं कराई है वे जल्द से जल्द इसे पूरा करें ताकि योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके। जिनको भी पैसा नहीं मिला है उनमें से काफी लाभार्थियों का यही प्रॉब्लम है कि डीबीटी पेमेंट सिस्टम चालू नहीं कराए हैं या चालू पहले कराए थे तो होता क्या है आप इस चीज को समझिए यदि आप एक बार किसी भी बैंक खाता में डीबीटी पेमेंट सिस्टम चालू कराते हैं
उसके बाद आधार कार्ड में आप कोई भी अपडेट कराते हैं कुछ भी कराते हैं जैसे कि नाम का कोई स्पेलिंग चेंज कराना, डेट ऑफ़ बर्थ में सुधार कराना या फिर आपका मोबाइल नंबर में अपडेट कराना या फिंगर अप टू डेट कराना कुछ भी आप कराते हैं आधार में तो ऐसी स्थिति में डी वि टी पेमेंट सिस्टम डीएक्टिवेट हो जाता है। ऐसे काफी लाभों के साथ हुआ है। तो ऐसी स्थिति में महिला को पता नहीं चल पाता है। उनको तो ऐसा लगता है कि DBT चालू करा के रखी है। लेकिन DBT चालू नहीं है। वो हट चुका है। तो ऐसे लाभार्थियों के साथ भी कुछ होता है जिनको पैसा नहीं मिला है तो DBT चेक जरूर कराइए।
या फिर आप अपने ब्रांच में जहां पर बैंक खाता खुलवाए हैं वहां से भी पता कर सकते हैं या ऑफलाइन में आप किसी भी सीएसपी में जाके आधार से पैसा निकासी कीजिए या जमा कीजिए या बैलेंस इंक्वायरी कीजिए हो रहा है तो आपका आधार सीडिंग उसमें हुआ होगा। यहां देखिए इसमें आगे का अपडेट भौतिक सत्यापन को लेकर भी दिया गया है कि जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
भौतिक सत्यापन
भौतिक सत्यापन के दौरान 172 ऐसे लाभार्थी पाए गए थे जो कि बिहार और पश्चिम बंगाल के थे और योग्यता यहां के नहीं रखने वाले थे। उनका नाम को हटा दिया गया है और एफआईआर भी दर्ज किया गया है। जिन लाभुकों का सत्यापन लंबित है वे अपनी नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क करके सत्यापन प्रपत्र को प्राप्त करें और यह प्रक्रिया कंप्लीट करें। ये वैसे तो पिछले बार भी अपडेट किया गया था लेकिन ये इस बार फिर से किया गया है। इसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि ₹2500 का जो पैसा आपको दिया गया है वो कौन सा महीने का दिया गया है? मई महीने का।
आगे का अपडेट
आप यहां पे देखिए। इसमें डीसी के द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रूफ भी यहां पे आप सभी के लिए जारी किया है। डीसी महोदय जी के द्वारा शेयर की गई है और यहां पे लिखा हुआ है ₹2500 क्रेडिट हुआ है। कौन सा तारीख में इस महीने का ये अपडेट है 10 तारीख का अपडेट है। देख सकते हैं 10.7.225 का हे
जैसे कि आप देख सकते हैं
लाभार्थियों को पैसा दिया जा रहा है। तो इस प्रकार से यहां पे अपडेट है और यहां पे देखिए इन जिलों में लाभार्थियों को पैसा भेजने के लिए वैसे तो आवंटन पहले से जारी कर दी गई है।
तो देखिए आप देख सकते हैं
आवंटन राशि रांची को पैसा भेजा गया है ₹8235 करोड़ धनबाद को 675 करोड़ बोकारो 6390 करोड़ गिरिडीह 975 करोड़ जमताड़ा 2805 करोड़ दुमका 375 करोड़ जमशेदपुर 5000 करोड़ से ज्यादा चायबासा को भेजा गया उसके बाद देखिए यहां पे सराईकेला और उसके बाद देखिए साहिबगंज पाकुड़ गोडा गढ़वा देवघर हजारीबाग कोडरमा छतरा पलामू रामगढ़ खूटी गुमला सिमडेगा लोहरदगा लातेहार ये सभी जिला के लाभार्थियों को कितने राशि कौन-कौन से जिले के लाभार्थियों को पैसा भेजा गया आप देख सकते हैं राशि यहां पे करोड़ में दी गई है