PM Kisan सम्मान निधि योजना किया है |
प्रधानमंत्री kisan सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) केंद्र सरकार की और से चलाई जाने वाली स्कीम हे इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना रु 6000 दिया जाता हे जो हर चार महीने में 2000 रु किसानों के बैंक अकाउंट में डी बी टी के माध्यम से भेजा जाता है |
20 वीं किश्त कब मिलेगी
केंद्र सरकार ने अभी तक 19 वीं किश्त जारी कर दिया है , लेकिन अब किसानों को 20वीं किश्त का इंतजार है | में आप लोगों को बता दूँ केंद्र सरकार की और से अभी तक कोई तारीख फाइनल नहीं किया है | लेकिन पिएम kisan योजना का 20 वीं किश्त जून के 30 तारीख से लेकर जुलाई के 10 तारीख तक मिलने की पूरी सम्भावना है |
20 वीं किश्त लेने के लिए जरुरी सुचना |
इस योजना के अंतर्गत 20 वीं किश्त लेने के लिए सबसे पहले
- 1. e-Kyc करना जरुरी है
- 2. Land Seeding करना जरुरी है
- 3. अपने बैंक अकाउंट से आधार DBT लिंक करना जरुरी है,
इस योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज |
इस योजना में अप्लाई करना चाहते है इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो डोकोमेंट PM Kisan Yojna Official Website click her
- आधार कार्ड
- जमीन से रिलेटेड दस्तावेज
- मोबाइल नं
- आय प्रमाण पत्र