परधान मंत्री kisan सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा एक सरकारी केंद्री योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ,
पीएम सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल पात्र किसानों को 2,000रू की राशी सहायता की जाती है , जो को तीन किश्तों में दि जाती है हर किश्त में रु2,000 की राशी सीधे किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफ़र की जाती है |
PARDHAN MANTRI किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल तीन बराबर किश्तों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हे | अब तक योजना की 19 किश्तें जारी हो चुकी है |
वर्ष 2025 की दूसरी किश्त जो की इस योजना की पूरी 20वीं किश्त होगी ये 20वीं किश्त जून महीने की तीसरे या चोथे सप्ताह तक मिलने की सम्भावना है लगभग 15 जून से लेकर 30 जून तक 20वीं किश्त मिल जायगी 20वीं किश्त चैक करने के लिए क्लिक करें |
हालंकि, 20वीं किश्त की सटीक जानकारी सरकार द्वारा निर्धारित की जायगी और सरकारी पोर्टल या न्यूज़ पेपर के माध्यम से जल्द ही घोषणा की जायगी |
किन किसानों को 20वीं किश्त नहीं मिलेगी
- जिस kisan का बैंक खता से आधार DBT चालू नहीं है |
- जिस kisan का पीएम किसान पोर्टल में eKYC नहीं किया गया हो |
- जिस किसान का जमीन से रिलेटेड Land Seeding नहीं किया गया हो |
आधार डी बी टी चालू करने के लिए
अपने बैंक ब्रांच में जाके ऑफलाइन फॉर्म भरके जमा करदें जमा करने के बाद 24 से 48 घंटे के अन्दर चालू हो जायगा | या फिर ऑनलाइन NPCI Portal के माध्यम से भी चालू करा सकते है , लेकिन इसके लिए आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है जोकि OTP के जरिये लिंक हो जायगा | NPCI Portal लिंक click her

पीएम किसान योजना eKyc
पीएम kisan योजना इ केवाईसी करने के लिए पीएम किसान पोर्टल में Ragistration करते समय जो मोबाइल नंबर दिया हो उस मोबाइल नंबर की आवाश्यकता होगी कियुंकि उस में ओ टी पी भेजा जायगा साथी साथ आधार लिंक मोबाइल नंबर की भि आवाश्यकता होगी उसमे भी ओटीपी भेजा जायगा ओटिपी डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करदे इ केवाईसी हो जायगा | या फिर किसी CSC Center शॉप में जाके फिंगरप्रिंट के द्वारा इ केवाईसी करा सकते हैं | या फिर पीएम kisan मोबाइल एप्प में लॉग इन करके face चेहरा दिखाके इ केवाईसी कर सकते हैं |
- PM Kisan मोबाइल एप्प लिंक क्लिक करें
- PM Kisan eKyc इ केवाईसी पोर्टल लिंक क्लिक करें
पीएम किसान योजना Land Seeding
पीएम kisan योजना में Land Seeding करने के लिए अपने ब्लाक / या तहसील में जाके अपने जमीन से रिलेटेड दस्तावेज को फोटो कॉपी और आधार कार्ड का फोटो कॉपी साथी साथ Land Seeding का फॉर्म भरके कृर्षी विभाग में जमा करदें , इस तरह से लेंड सीडिंग कुछ दिनों में हो जायगा , पीएम kisan योजना लैंड सीडिंग ऑनलाइन करने का कोई प्रक्रया नहीं है | इसे ऑफलाइन ही कराना पड़ता है |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किन लोगों का नाम काटा गया
- एक परिवार में दो लोग या सभी परिवार का रजिस्ट्रेशन एक साथ किया गया हो |
- जो लोग टेक्स पयेर हो |
- जो किसान इ केवाईसी और लैंड सीडिंग नहीं कराया हो पीएम किसान पोर्टल मैं |
- जो किसान राशन कार्ड में इ केवाईसी नहीं कराया हो |
पीएम किसान योजना का लाभ एक परिवार में किसी एक सदस्य को दिया जाता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से उप्पर हो , एक परिवार में दो लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं | पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चैक करने के लिए लिस्ट देखें | क्लिक करें